धमतरी आसपास

4 years ago
304

भवन निर्माण का उचित देखरेख व सुरक्षा करना, है अति आवश्यक : डीपेंद्र साहू

विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम बोड़रा में किया गया मर्कट धाम मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन

धमतरी- विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा ग्राम बोड़रा (क) में विधानसभा विकास निधि के द्वारा मर्कट धाम मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 3 लाख की स्वीकृति दिए हैं। जिसका भूमि पूजन कार्य विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू, विभिन्न जनप्रतिनिधि, जेस्टश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा संपन्न हुआ। डीपेंद्र साहू ने समस्त ग्राम वासियों को उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए बधाई संप्रेषित करते हुए कहा कि सामुदायिक भवन को सुरक्षा एवं देखरेख के साथ इनका सदुपयोग करें, तो यह भवन अधिक समय के लिए आपके लिए सदुपयोगी होगा। आज के समय में विभिन्न सामुदायिक भवन देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त के कगार पर है, अतः आपके ग्राम में जो सामुदायिक भवन निर्माण होने वाला है, उसे समस्त ग्रामवासी अपनी स्वयं का भवन समझकर देखरेख व सुरक्षित रखें। कार्यक्रम में अध्यक्षता सरपंच उर्वशी यादव ने निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, चिरौंजी साहू, भगत यादव, राजेश्वर साहू, गोपी साहू, कुमार साहू, पुनुराम मरकाम, दीनदयाल साहू, रामकृष्ण निषाद, रामेश्वर मरकाम, संतोष उईके, हिम्मत लाल साहू, प्रवीण साहू, भागिनी ध्रुव, जानकी साहू, चुनेश्वरी ध्रुव, पर्वत लाल, ऊषा ध्रुव, नेहा ध्रुव, नमेश साहू उपसरपंच, दीपक देवदास, रेखा पटेल, जमुना ध्रुव, युवराज यादव, संतोष सेन, रतिराम यादव, फलेंद्र साहू, रामसिंह साहू, कुंज बिहारी साहू, दुकालू निषाद, खोरबाहरा ध्रुव, मनीष नागवंशी, जितेश साहू, उमेश साहू, सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।

【 बसंत सचदेव,ब्यूरो प्रमुख,छत्तीसगढ़ आसपास, प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल न्यूज़ ग्रुप समूह,छत्तीसगढ़ 】

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़