






कुम्हारी आसपास
काम तो सब करते हैं, करवाने वाला चाहिए – राजेश्वर सोनकर
राजेश्वर सोनकर के अध्यक्षीय कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर हुआ जलसा
पार्षदगण, एल्डरमैन और वरिष्ठ कांग्रेसी हुए सम्मानित
दर्जनों युवाओं का कांग्रेस प्रवेश
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के तत्वावधान में हुआ आयोजन
कुम्हारी । राजेश्वर सोनकर के अध्यक्षीय कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जलसा व सम्मान समारोह का आयोजन सांस्कृतिक भवन कुम्हारी में सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा ऊर्जावान नेता चैतन्य बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर जलसे का शुभारंभ किया. उन्होंने नपा अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और उनकी टीम को सफल कार्यकाल के प्रथम वर्षगांठ पर बधाई दी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नपा अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने दर्जनों युवाओं को शाल श्रीफल से सम्मानित कर कांग्रेस प्रवेश कराया. इस अवसर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा -“कांग्रेस के विचारधारा से प्रभावित होकर युवा वर्ग का जुड़ना कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संकेत है. कुम्हारी के ऐतिहासिक विकास में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, युवा नेता चैतन्य बघेल, ओएसडी मनीष बंछोर का अतुलनीय योगदान है. काम तो सब करते हैं, करवाने वाला चाहिए. वर्तमान परिषद के पहले साल में ही हमने विकास की ऐतिहासिक गाथा लिख दी है.”
नगर पालिका उपाध्य्क्ष के. रवि कुमार ने राजेश्वर सोनकर के अध्यक्षीय कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पार्षदों के योगदान की सराहना करते हुए बधाई दी.
मंच को विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी जगत राम यादव, महिला बाल विकास प्रभारी पार्षद नीतू बघेल, सामाजिक कार्यकर्ता डा. बीएनएस कुशवाहा ने भी संबोधित किया.
अतिथियों के करकमलों से पालिका के पार्षदों व वरिष्ठ कांग्रेसियों का शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में ओएसडी मनीष बंछोर, मनहरण यादव सहित कांग्रेसी पार्षदों का सहयोग रहा. इस अवसर पर एल्डरमैन ललित राजपूत, तिलक पटेला, वरि. कार्यकर्ता रमाशंकर शुक्ला, ओम नारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर, राकेश कुर्रे, युजेंद्र साहू, थनेश पटेल, जानकी ध्रुव, सती यादव, शांति टंडन, लता खैरवार, दिवाकर त्रिपाठी, सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं अन्य पार्षदगण उपस्थित थे.
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के दिवंगत अध्यक्ष जोगीराम साहू को दो मिनट मौन रखकर ऋद्धांजलि दी गई.
[ सुरेश वाहने,विशेष सवांददाता, छत्तीसगढ़ आसपास. प्रिंट एवं वेब पोर्टल न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़.]
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़