• City
  • छत्तीसगढ़, बस्तर आसपास

छत्तीसगढ़, बस्तर आसपास

4 years ago
191

●आदिवासी अंचल, दन्तेवाड़ा के 3 प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
●सुधीर कुमार रजक,जयंत कुमार, कुमारी ऐश्वर्या नाग सरकारी खर्चे से पढ़ेंगे, MBBS की पढ़ाई.
●मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल की पहल पर,छात्रों को जयपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाया गया.
●जिला प्रशासन ने जमा करवाये 1.36करोड़ फ़ीस.

छत्तीसगढ़ । दंतेवाड़ा- आदिवासी अंचल दंतेवाड़ा के 3 प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार हो सकेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल पर इन बच्चों का जयपुर के निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाया गया है।

सरकारी खर्चे पर ये बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगे। तीनों छात्र-छात्राओं की भर्ती के लिए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने 1 करोड़ 36 लाख 74 हजार रूपए फीस जमा करा दी है। प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई सरकार छात्रों को निजी कॉलेज में सरकारी खर्चे पर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कराने जा रही है।

【 शहनवाज़ खान,बस्तर हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. 】

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़