






पखांजुर आसपास
●विक्रमदेव उसेंडी,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष
●कांग्रेस सरकार की रणनीति पर उठाये सवाल
●पखांजुर, दौरे पर गए भाजपा के पूर्व अध्य्क्ष विक्रमदेव उसेंडी ने कहा
बस्तर । पखांजुर । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव उसेंडी पहुँचे पखांजुर दौरे में जहाँ विक्रमदेव उसेंडी ने सरकार पर साधा निशाना दिया बड़ा बयान… कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है ,तब से गौ तस्कर के साथ साथ अवैध तस्करी हो रही है …राज्य सरकार कही पर भी रोक पाने में कोई रणनीति नही बना पाई ….कांग्रेस सरकार बनने के बाद कई गोठान का निर्माण किया गया है गौ रक्षक एवं देखभाल की बड़ी बड़ी बातें करती है सरकार लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है …सरकार गौ तस्करों से लिप्त लोगो को संरक्षण दे रही है ..जो भी गौ तस्कर में शामिल है उस पर तत्काल एक्शन लेना चाहिए कड़ी करवाई होनी चाहिए …एवं अन्य राज्य से भी आकर लोग पखांजुर क्षेत्र में मवेशी की तस्करी करके ले जाते है ।
【 ●प्रसन्नजीत सरकार,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. 】
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़