प्रेस समाचार
●13 जनवरी को 3 कृषि कानूनों औऱ 4 लेबर-कोड कानूनों की प्रतियां जलाएंगे.
●वाम दल और उनसे जुड़े श्रम-संगठन
●श्यामलाल साहू, महासचिव, सेंटर ऑफ़ स्टील वर्कर्स, ऐक्टू ने कहा-
●बिल वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं
छत्तीसगढ़ । भिलाई । वामदलों व उनसे जुड़े श्रम-संगठनों की ओर से प्रेस को बयान जारी कर भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य व सेंटर आँफ स्टील वर्कर्स– ऐक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू ने बताया है कि इक्विपमेंट चौक, सेक्टर-1, भिलाई में 13 जनवरी को सुबह 8–9 बजे तमाम वामदलों व जनसंगठनों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में और चार लेबर कोडों के विरोध में कृषिकानूनों व चार लेबर कोडों की प्रतियाँ जलाई जाएंगी।
वामदलों ने कहा है कि किसानों का दृढ़ व अनथक संघर्ष निरंतर बढ़ रहा है, फैल रहा है और शक्तिशाली हो रहा है. आंदोलन के हालिया नारे- ‘‘बिल वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं’’ और ‘‘या जीतेंगें, या मरेंगे” किसानों के निरंतर बढ़ते संकल्प और दृढ़ता का मूर्त रूप हैं.
यह किसानों का ऐतिहासिक संघर्ष है और साथ ही एक ऐतिहासिक मौका है जब भारतीय मजदूर वर्ग को किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस युद्ध में कूद जाना होगा.
श्याम लाल साहू
महासचिव
सेंटर आँफ स्टील वर्कर्स– ऐक्टू, भिलाई, छग.
[ न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’ प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]