






भिलाई के गैराज में लगी भीषण आग, 6 कार जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काबू
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) के सेक्टर 10B मार्केट में स्थित कार गैराज में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में गैराज के सामने खड़ी 6 कार जलकर खाक हो गई. आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी जिसके कारण सफल नहीं हो सके. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
भिलाई के गैराज में भीषण आग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सेक्टर 10B मार्केट में स्थित कार गैराज में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि गैरेज के सामने खड़ी 6 कारें भी जलकर खाक हो गईं. इधर, सूचना मिलते ही 2 दमकल टीमें और 3 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया गया.
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू
बता दें कि दमकल टीमों ने आग को आस-पास की दुकानों और कारों तक फैलने से रोका. आग लगने का कारण अज्ञात है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
6 कारें जलकर खाक हो गईं
बताया जा रहा है कि किसी वजह से अचानक से कार गैराज में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि तुरंत विकराल रूप ले लिया और गैराज के सामने खड़ी कार धु धु करके जलनी शुरू हो गई.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़