धमतरी आसपास
●1 वर्ष कार्यकाल की समीक्षा
●उपस्थित-
विजय देवांगन, महापौर
अनुराग मसीह, सभपति
छत्तीसगढ़ । धमतरी । धमतरी महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह के साथ एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज लंच के साथ चर्चा हुई।। कोरोना महामारी के कारण फंड के अभाव के चलते धमतरी में बड़े काम की स्वीकृति तो नहीं मिली लेकिन मूलभूत सुविधा बेहतर रूप से उपलब्ध कराने पूरा फोकस किया गया। कार्यकाल की सबसे अच्छी बात रही कि लोगो के लिए निगम कार्यालय के कार्य सरलीकरण किये गए। पहले की तरह खाध लाइसेंस, नामांतरण, वाटर हार्वेस्टिंग की शुल्क वापसी, नक्शा पास कराने लोगो को भटकना नहीं पड़ा। अवैध कालोनियों को वैध करने ध्यान दिया गया। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बेहतर ढंग से सफाई कराई गई। पूरे शहर की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। शहर विकास को गति देने वाले कई बड़े प्रोजेक्ट मसलन हाईटेक बस स्टैंड, गोकुल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, गौरव पथ, मल्टीलेवल पार्किंग, स्विमिंग पूल के प्रस्ताव, सड़क-नाली के करीब 200 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गए है, कचरे के निष्पादन और वाटर सीवरेज प्लांट बनाने करोड़ो की स्वीकृति मिल चुकी है। बचे बड़े प्रोजेक्ट के लिए फंड मिलते ही शहर में विकास की चकाचौंध नजर आएगी।। विकास के लिए धमतरी के प्रत्येक नागरिक के साथ हमारा भी पूरा सहयोग महापौर, सभापति और निगम की टीम को रहेगा, वहीं जरूरत पड़ने पर निगम को आईना भी जरूर दिखाएंगे।।
【 बसन्त सचदेव,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’ प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】