बस्तर आसपास
●कलेक्टेट का घेराव
●किसानों के मुद्दों पर भाजपा का प्रदर्शन
●भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, विष्णुदेव साय के नेतृत्व में घेराव और गिरफ्तारी.
●बस्तर । दन्तेवाडा । किसानों की रार और सरकारों की तक़रार तो देश भर में नजर आ रही हैं. कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरती है तो भाजपा कांग्रेस शासित प्रदेशों में घेरती है. इस कड़ी में दंतेवाड़ा में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट का घेराव और गिरफ्तारी दी.
बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता दुर्गा मंच में पहले जमा हुए, जहां विष्णुदेव साय प्रदेशाध्यक्ष के साथ पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, किरणदेव के साथ तमाम नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने गंगाजल लेकर नहीं दारू पीकर शपथ ली थी. दंतेश्वरी माँ कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. कांग्रेस जैसी दारू बेचने वाली सरकार की हम निंदा करते हैं. रेत बेचकर राजस्व चोरी करना कांग्रेस का काम है. राज्य सरकार की बारदाने खरीदने की क्षमता नहीं थी. 4 लाख की जगह 1 लाख बारदाना ही खरीदा. आज किसान बेहाल हैं, और बिचौलिए मालामाल हैं.
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि सरकार के दो साल हो गये और इन दो सालों में इनके पैर टूट गये हैं. आने वक्त पर इस किसान विरोधी सरकार को गिरा देगी. ये सरकार बिजली बिल हाफ नहीं यही सरकार ऑफ हो गई है.
प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश सरकार लबरा सरकार है. किसानों के साथ छल और धोखा देने वाली इस सरकार के राज में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. दंतेश्वरी की पावन धरती से ये कांग्रेस सरकार के विनाश का शंखनाद हम कर रहे हैं. वहीं केदार कश्यप ने कहा कि यह सरकार रातों-रात गोभी के फूल उगा देती है. अब समझिये इनके जैसी सरकार जो दो सालों में कुछ नहीं की तो दिखायेगी क्या.
दुर्गा मंच से नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सात कलेक्ट्रेट के घेराव करने पैदल मार्च किया. कलेक्ट्रेट में भारी सुरक्षा बल के साथ भाजपाइयों की झूमाझटकी भी हुई. वहां से आगे कार्यकर्ताओं ने अस्थाई जेल पीएमजीएसवाय ऑफिस में अपनी गिरफ्तारी भी दी.
【 ●शहनवाज़ खान,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】
●●● ●●● ●●●