बिग ब्रेकिंग- रायपुर, काम दिलाने के बहाने बुजुर्ग से लूट लिए 4 लाख रुपए
सुंदर नगर, रायपुर के निवासी निर्मलेंदु, उम्र 60 साल जब प्राइवेट कंपनी से रिटायर और उन्होंने रिटायर होने के बाद नौकरी के लिए अपना बायोडाटा एक जॉब वेबसाइट पर अपलोड किया उन्हे मार्च 2020 में फोन आया. फोन करने वाले ने फार्मास्यूटिकल कंपनी का कर्मचारी बताया। फोन करने वाले ने तरह-तरह की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर करीब 2 से ढाई महीने के अंदर 4 लाख 13 हजार की रकम ले ली।
उनसे कंसल्टेंसी फीस के लिए शुरू में 20 हजार रुपए मांगे जो इन्हें किसी देवेंद्र कोहिया नाम के व्यक्ति का केनरा बैंक एमपी नगर भोपाल मध्य प्रदेश का खाता नंबर दिया और इस खाते में रुपए जमा किए गए। इसके बाद बुजुर्ग के पास आया किसी आनंद कुलकर्णी का फोन आया जिसने बताया कि वह सन फार्मास्यूटिकल कंपनी के सीनियर मैनेजर और एचआर हैं, वही इंटरव्यू लेंगे और नौकरी पक्की हो जाएगी।
कोरियर चार्ज, सिक्योरिटी डिपॉजिट, मेडिकल चेक अप, मेडिकल ऑफिसर के मुंबई से रायपुर आने-जाने का खर्च, बॉन्ड सिक्योरिटी चार्ज ये सभी के लिए भी पैसे मांगे गए। कभी 24000 कभी 38000 तो कभी 60000 कभी 64000 कभी 74000 जैसी अलग-अलग किस्तों में कुल 4 लाख 13000 रुपए बुजुर्ग से ले लिए गए। उन्हे कहा गया कि ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। जून 2020 से लेकर अब तक बुजुर्ग उन नंबरों पर फोन लगा रहे हैं और फोन बंद है। निर्मलेंदु डीडी नगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करा दिए है, पुलिस केनरा बैंक से भी जानकारी जुटाकर ठगों की तलाश कर रही है।