सम्मान
4 years ago
367
0
●लौकी से सम्मान
●आदर्श नगर, दुर्ग द्वारा आयोजित
●परिक्षेत्रीय साहू समाज़ का आयोजन
छत्तीसगढ़ । दुर्ग । परिक्षेत्रीय साहू समाज आदर्श नगर दुर्ग द्वारा दुर्ग भिलाई में लगातार निरंतर १४३ सप्ताह से स्वच्छता अभियान चला कर कीर्ति मान स्थापित करने वाले स्वच्छता ही सेवा समिति स्वच्छता अभियान टीम को साढ़े तीन फीट का लौकी देकर सम्मानित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि इस अदभुत लम्बी लौकी की भांति समाज, परिवार, शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए पौष्टिक तत्व निहित होने का संज्ञान मिले इसी धारणा के साथ लौकी भेंट किया गया।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’, ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post बस्तर आसपास
Next Post होटल एवलान