राजनांदगांव आसपास
मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का रेस्क्यू कर पैरालीगल वालेंटियर द्वारा जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती
छत्तीसगढ़ । राजनांदगांव । माननीय अध्यक्ष महोदय श्री विनय कुमार कश्यप जी और माननीय सचिव महोदय श्री प्रवीण मिश्रा जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार * *जन-चेतना * और नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दौरान स्थान * * *राजनांदगांव** में दिनांक 01.02.2021 को घूमता हुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा अस्वस्थ व्यक्ति मिला जिसे पीएलवी
मौसम मेश्राम, लक्ष्मी सोनटेके औऱ रजनीश अंबादे द्वारा रेस्क्यू कर वह भूखा था तो उसको चाय नाश्ता आदि कराया गया और पुलिस और डॉक्टर के सहयोग से उसका उसका कोरोना टेस्ट कराकर उसको जिला अस्पताल पंहुचाया गया तत्पश्चात उसे माननीय सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज विशेषज्ञ मनोरोग चिकित्सक डॉ. श्रॉफ की टीम द्वारा किया जा रहा है
●●●
बहुत पूछने पर यह अपना नाम नरेन्द्र वैद बताता है और छुईखदान शयामपुर का रहने वाला बताता है अपने आपको अभी उसके पास उसके परिवार मे से कोई भी नही है जब तक उसके घरवालों का पता नही चल जाता कोई उसके पास आ नही जाता तब तक उसकी देखभाल इनही की निगरानी मे होगा जब वह मानसिक रोगी पूरी तरह ठीक ना हो जाये और अपने घर परिवार वाले का पता नही बताये तब तक वो यही रहेगा और पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद उसे उसके घर सही सलामत परिवार वालो के पास पहुचा दिया जायेगा
[ ●प्रतिमा वासनिक,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’, ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.