रायपुर, दिन दहाड़े नेता को मारा चाकू
4 years ago
425
0
रायपुर शहर की सड़क पर फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, दरसअल गंज थाना क्षेत्र में भाजपा के नेता संदीप जंघेल को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है।
होटल के सामने ठेला लगाने के विवाद के बाद बाबू जंघेल ने भाजपा नेता संदीप जंघेल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया है।
पूरी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है और घायल नेता को घायल अवस्था में ही हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है ।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post रायपुर, इलाज के नाम पर लाखों रुपये की ठगी.
Next Post बस्तर आसपास