धमतरी आसपास
●भाजपाइयों ने की कलेक्टर से चर्चा
●रेत के गोरखधंधा एवं सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर की बात
●जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार,जिला महामंत्री कविंद्र जैन,जिला उपाध्यक्ष अरविन्द मुंडी,मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर ने की कलेक्टर से मुलाकात
छत्तीसगढ़ । धमतरी । विगत दिनों राइस मिल कारोबारी कांग्रेस नेता के मिल परिसर से रेत के अवैध भंडारण एवं व्यापार का समाचार सुर्खियों में रहा। पूर्व में भी उक्त कांग्रेस नेता के पुत्र के द्वारा रेत खदान पर जाकर ग्रामीणों को धमकाने चमकाने के मामले में शिकायत हुई थी। गौरतलब है कि उक्त कारोबारी कांग्रेस का बड़ा नेता होने के साथ साथ जिला खनिज न्यास का सदस्य भी है ऐसे में जब रक्षक ही भक्षक हो जाये तो जिले में अराजकता की स्थिति आना स्वाभाविक है। संबंधित विभाग के लोगों की मिलीभगत से लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा है जिसे लेकर आम जनता में खासा आक्रोश भी है। भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से इन मुद्दों को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते आ रही है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता इस संबंध में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट गये थे परंतु कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में भाजपाई बिना ज्ञापन दिये लौट आये थे। कलेक्टर महोदय के द्वारा गुरुवार 4 फरवरी को मिलने का समय दिया गया था। गुरुवार को जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के साथ जिला महामंत्री कविन्द्र जैन जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन विजय साहू एवं हेमंत चंद्राकर ने कलेक्टर से मुलाकात की। रेत के गोरखधंधे के अलावा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं तथा निगम के कामकाज के विषय मे भी प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से सार्थक चर्चा की। भाजपाइयों ने मांग की कि कांग्रेस नेता मोहन लालवानी के यहां से बरामद रेत के भंडार एवं उसकी प्रोसेसिंग तथा पैकिंग की शिकायत की निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये। श्री लालवानी जो कि जिला खनिज न्यास के सदस्य होते हुये रेत के अवैध कारोबार के आरोपी है ऐसी स्थिति में तत्काल उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग भी की गई। कोलियरी खरेंगा मार्ग में सड़क की क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की गई। साथ ही भाजपाइयों ने यह भी कहा कि रेत खदानों से होने वाली आय का इस्तेमाल उन्ही गांवों में सड़क को दुरुस्त करने तथा अन्य विकास कार्यों में किया जाये। रेत के अंतरराज्यीय विक्रय तथा परिवहन पर भी रोक लगाने की मांग की गई। खदानों में स्वीकृत मात्रा से अधिक रेत के उत्खनन पर भी रोक लगाने की मांग की गई। जगह जगह किये गए रेत के अवैध भंडारण स्थलों पर छापा मार कर जब्ती की कार्यवाही की मांग की गई। यातायात को व्यवस्थित करने के लिये यथाशीघ्र नागरिक समिति की बैठक बुलाकर योजना बनाने की मांग की गई। निगम में टेंडर इत्यादि में भ्रष्टाचार रोकने आवश्यक कदम उठाने, सामान्य सभा की नियमित बैठक की मांग सहित नालों पर किये जा रहे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की ताकि आने वाले समय मे बरसात में शहर के जलमग्न होने के खतरे को कम किया जा सके। कलेक्टर महोदय ने सभी विषयों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने भी जनहित के कार्यों में प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही।
[ ●बसन्त सचदेव, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.