राजनांदगांव आसपास
4 years ago
161
0
●CMO सेवंती वास्तले ने समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं के व्यापार के लिए प्रधानमंत्री योजना के बारे में जानकारी दी.
●स्वरोजगार हेतु मिलेगी आर्थिक मदद
छत्तीसगढ़ । अम्बागढ़ चौकी । सीएमओ सेवंती वास्तले ने समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं के व्यापार के लिए प्रधानमंत्री योजना से 10 हजार रुपए का ऋण मिलने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही समूह की महिलाओं की विभिन्न समस्याओं एवं सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में महिला नेत्री गायत्री सिंह सहित समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
[ प्रतिमा वासनिक,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ग़ज़ल- डॉ. बलदाऊ राम साहू
Next Post पत्रकारिता के नाम पर ब्लैक मेलिंग