धमतरी आसपास
●प्रेस वार्ता
●जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण
●कृषि कानून अधिनियम पर चर्चा
●जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा औऱ ईश्वर देवांगन, ग्रामीण अध्य्क्ष घनश्याम साहू की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ । धमतरी । प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर एवं ग्रामीण द्वारा प्रेस वार्ता कर कृषि कानून अधिनियम के विषय में चर्चा कर जानकारी दी गई जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,ईश्वर देवांगन ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की कृषि विधेयक नीति न्याय संगत नहीं है किसानों को केंद्र सरकार धोखे में रखने की कोशिश कर रही है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कारपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने के लिए तीन दमनकारी और जनविरोधी कृषि कानून लाई है जिसके विरोध में 75 दिनों से देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हितेषी रही है साथ ही इस तीन कानून के विरोध में किसानों के साथ कांग्रेस निष्ठा के साथ खड़ी है ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र के मोदी सरकार को किसानों के कोई परवाह नहीं है जिस प्रकार भारत में पहले अंग्रेजों द्वारा किसानों के लिए जो दमनकारी नीति अपनाई जाती थी उसी का केंद्र सरकार अनुसरण कर रही है और यदि तीन कृषि कानून पास हो जाता है तो आने वाले दिनों में देश का किसान बर्बादी की ओर चला जाएगा पत्रकारों के सवाल की कृषि बिल क्या है इसका मतलब आम किसान नहीं जानते और यह बिल यदि इतना ही किसान विरोधी है तो किसानों में आक्रोश क्यों नहीं है इसके जवाब में ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन ने कहा कि अगर किसानों को इनकी जानकारी नहीं होती तो इतना बड़ा देश भर में आंदोलन नहीं होता मेरे ख्याल से लगभग सभी को इनकी जानकारी है और साथ ही प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश में 18 फरवरी को पदयात्रा की तैयारी की जा रही है जो ग्राम पोटियाडीह से सुबह 10 से प्रारम्भ होकर ग्राम परस तराई,खरतुली, लोहरसी, मुजगहन, रत्नाबाँधा होते हुए कचहरी चौक गांधी प्रतिमा के पास समाप्त होगा। इस संबंध पर भी बैठक में विशेष चर्चा हुआ ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर बल्लार, आलोक जाधव, तनवीर कुरैशी, गीतराम सिन्हा, शिवम रॉय, सद्दाम गोंड,अम्बर चंद्राकर, श्रीकांत तिवारी, डिकेश देवांगन सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
[ ●बसन्त सचदेव, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.