उतई-भिलाई आसपास
●व्यापारी आंदोलन
●भाजयुमो औऱ जनता कांग्रेस का भी समर्थन
●नगर की प्रमुख सड़क के खुदाई उपरांत कार्य रुक जाने से धूल के गुबार व व्यवसाय कमजोर होने से आक्रोशित हैं,व्यवसायिक.
●नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी औऱ एस डी एम, दुर्ग के नाम ज्ञापन.
●संयुक्त रूप से उतई व्यपारी संघ के अध्य्क्ष सतीश पारख, जोगी कांग्रेस के धर्मेन्द्र बंजारे और भाजयुमो के सोनू राजपूत ने ज्ञापन सौंपा.
छत्तीसगढ़ । उतई-भिलाई । नगर के पाटन पुल से इंदिरा नगर व मिनी माता चौक से मचांदुर मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य प्रारंभ से जहां सभी उत्साहित थे वहीँ खुदाई कर विगत 4 / 6 माह से कार्य बन्द हो जाने से जहां एक और भारी धूल के गुबार वहीँ दूसरी ओर खराब मार्ग के कारण ग्राहकों की इस मार्ग पर आवाजाही रुक जाने से व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ा है ।एक और 2020 का अधिकांश समय कॅरोना के चलते लॉक डाउन होने से बन्द रहा ..जब व्यवसायियों को व्यवसाय खोलने की अनुमति मिली तो अब बदहाल सड़क के चलते व्यवसाय चौपट हो जाने से आर्थिक रूप से दोहरी मार का सामना व्यवसायियों का करना पड़ रहा है.हर बार नगर सरकार से मौखिक चर्चा व हर बार आज कल आज कल की रट सुनते आ रहे व्यवसायियों का मनोबल अब टूट चुका है जिसके चलते विगत दिनों 17 फरवरी को नगर पंचायत के सामने धरना देकर घेराव का निर्णय लेते हुवे व्यापारी संघ ने इस आशय का ज्ञापन नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सौंपा तथा इस आशय की प्रतिलिपि SDM दुर्ग व थाना प्रभारी उतई को भी प्रेषित किया है।
इस मामले में जनता कांग्रेस जोगी व भाजपा के युवा मोर्चा ने भी अपना समर्थन देकर ज्ञापन सौंपा है तथा 17 फरवरी बुधवार को घेराव की पूरी तैयारी में है..
इस आशय पर व्यापारी संघ उतई के अध्यक्ष सतीश पारख जोगी कांग्रेस के धर्मेंद्र बंजारे भाजयुमो के सोनू राजपूत ने बताया कि कार्य की कछुवा गति से ना सिर्फ व्यवसायी अपितु नगर वासी भी परेशान है जिनके सब्र का बांध अब भर चुका है जिसकी परिणीति में नगर पंचायत का घेराव किया जाना है सभी ने अधिकाधिक संख्या में नगर वासियों व व्यवसायियों से उपस्थिति की अपील की है।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.