पखांजुर आसपास
■3 सूत्री मांगों को लेकर ‘विद्यार्थी परिषद’ ने सौंपा ज्ञापन.
बस्तर । पखांजुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,पखांजुर:- ईकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा शा. वीर गेंदसिह महाविद्यालय में कई वर्षों से व्याप्त विभिन्न समस्याए जिसमें प्रमुख रुप से महाविद्यालय में नियमित रूप से प्राचार्य एवं अध्यापकों की नियुक्ति की जाए तथा महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण 50 से भी अधिक छात्रों का अब तक नामांकन नहीं हो पाया है जिसके दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए एवं छात्रों का नामांकन किया जाए तथा छात्र छात्राओं के साथ लगातार हो रहे दुर्व्यवहार बंद की जय तथा इसके दोषियों पर कार्यवाही की जाए एवं महाविद्यालय परिसर की खस्ताहाल व्यवस्था तथा साफ सफाई, शौचालय, पीने के पानी जैसे नियमित रूप से उपयोग में आने वाली व्यवस्थाओं से भी महाविद्यालय अब तक अछूता है इन सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं ने पखांजूर में एसडीएम महोदय के कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम महोदय को सभी विषयों को बताते हुए ज्ञापन सौंपा ।
नगर मंत्री रोशन बढ़ई ने कहा कि अगर 10 दिन के भीतर शासन एवं प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करता है,तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन हेतु बाध्य होगी तथा इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आज ज्ञापन सौंपने वक्त नगर मंत्री रोशन बराई,विक्रम मलिक,राहुल राय काव्या मंडल,सुष्मिता मजूमदार,रेणुका दास,धीराज मंडल देवा सरकार,पुष्पेंद्र विश्वास,सुधीर मालाकार, रंजीत मजूमदार,राहुल सरकार, शुभम राय , जीत सरकार, सरोज कीर्तनिया एवं अन्य छात्र सम्मलित थे।
[ ●प्रसन्नजीत सरकार, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़.]
●●● ●●● ●●●