लड्डू में मिला चीटा, रायपुर के इस फेमस मिठाई दूकान में निगम ने मारा छापा, मिली गंदगी
4 years ago
323
0
रायपुर जिले के टॉप मिठाई दुकानों में शामिल न्यू दिल्ली स्वीट्स में निगम द्वारा छापा मारने के बाद अफसरों को गंदगी का अंबार मिला। कोरोना को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई और खान-पान के रख रखाव को लेकर निगम का हमला शहर में लगातार दुकानों में कडी कार्रवाई कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जब निगम की टीम रायपुर के शंकर नगर स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स में छापा मारने पहुंची तो निगम की टीम ने जब स्वीट्स के स्टॉल को देखा तो वहां लड्डू में चीटा लगा हुआ था, वहीं रसगुल्ले में कीडे डूबे हुए थे। इसके साथ ही दुकान में भी काफी गंदगी फैला हुआ था।
निगम द्वारा न्यू दिल्ली स्वीट्स पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है, साथ ही सीलबंद भी किया गया है। आपको बता दें कि निगम का हमला पूरे शहर में होटल, रेस्तरां और दुकानों में इसी तरह की लगातार कार्रवाई कर रहा है।