भिलाई आसपास
■छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष मोहन मरकाम,भिलाई जिला शहर कांग्रेस कमेटी की अध्य्क्ष श्रीमती तुलसी साहू, के दिशा निर्देश के बाद अमीत सिंह बने -‘नेहरू नगर वार्ड’ के अध्य्क्ष.
भिलाई जिला। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी भिलाई जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी के निर्देश पर सुपेला कोसनागर नगर ब्लॉक कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप जी के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी वार्डो में बैठक लेकर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के राज्य में विकास कार्यो की जानकारी देकर वार्ड में वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति किया जा रहा है । इसी कड़ी में नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 04 में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने प्रदेश स्तर एवम जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा टिप्स दिया गया सभी ने कांग्रेस पार्टी की मजबूती की बाते कहि वही महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संगठन में महिलाओं को जोड़ने की बात के साथ उन्हें सम्मान पूर्वक स्थान देने की बाते कही चर्चा के बाद वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बैठक रखी गई । जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ जनो की सहमति से नेहरू नगर वार्ड का अध्यक्ष के रूप में श्री अमीत सिंह को नियुक्त किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण सिसोदिया जी ,महेश जायसवाल जी,नंदकुमार कश्यप जी, एल्डरमैन शमसेर बहादुर ,मो. शदाब,उमेश सिंग, रज्जन अकील, अतुल श्रीवस्तव,अरविंद कुमार ताम्रकर,आनंद डोंगरे, हरि राव ,नितिन कश्यप, राजेश कुमार साहू,प्रशांत त्रिपाठी,अनिसत्रिपाठी,मो.शाहबज़ अली,कुनालपटनायक,बुधश्रण बोरकर,अमित सिंग,किसन यादव, महिला कांग्रेस से श्रीमती कोकिला प्रसाद,भुनेश्वरी रानी,मधु चौबे, सहित सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन एल्डरमैन शमशेर बहादुर ने किया ।
[ ●राजनीतिक डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●