मुफ्त में कोरोना टीका, जानिए कहां पर लगेगी
4 years ago
305
0
अब आम लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगने वाला है। जिसकी शुरुआत रायपुर शहर से होने वाली है। लेकिन यह व्यवस्था 60 साल के बुजुर्गों के लिए ही रहेगी। इसके लिए लोगों से कोई रुपए नहीं लिए जाएंगे। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 1 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे से निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कार्य आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रारम्भ हो रहा है । प्रारम्भ में ये केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को लगाया जाएगा । कल 120 लोगो का टीकाकरण किया जाना है । इसके लिए आज ही फॉर्म भरा जाना है । इच्छुक नागरिक अपना टोकन ज़ोन 5 कार्यालय से दोपहर 12 से 3 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ व्यवस्था पर आधारित है।
chhattisgarhaaspaas
Next Post बहुमत सम्मान