62 महिलाओं को सम्मान- JK फाउंडेशन द्वारा
■जेके फाउंडेशन, भिलाई द्वारा 62 महिलाओं का सम्मान.
■विशेष उपस्थित- प्रभा दुबे,सुरेशा चौबे,मोनिका पाण्डेय,.
■जेके फाउंडेशन की अध्य्क्ष जया रेड्डी ने स्वागत उदबोधन दिया.
छत्तीसगढ़ । भिलाई । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जे के फाउंडेशन द्वारा कन्नड़ भवन सेक्टर 5 में आयोजन किया गया कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा दुबे पूर्व अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा विशेष अतिथि श्रीमती सुरेशा चौबे ए एस पी राजनादगांव औऱ श्रीमती मोनिका पाण्डेय उतई थाना (टी आई ) थी सभी अथितियों ने कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया सभी अथितियों का पुष्प माला से स्वागत किया जे के फाउंडेशन के अध्यक्ष जया रेड्डी ने स्वागत भाषण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और बताया कि आज फाउंडेशन द्वारा 62 महिलाओं का सम्मान किया गया सभी बहने अपने 2 क्षेत्र में एक मुकाम को हासिल किया ऐसी महिलाओं को समानित करने पर हमे गर्व महसूस हो रहा है आज हमारी मुख्य अतिथि प्रभा दुबे जी बहुत ही सहस स्वभाव की रही है हमारा ओर उनका राजनैतिक सुरुवात अध्यक्ष से हुई वो रायपुर ओर हम भिलाई के अध्यक्ष थे उनका राज्य बाल अधिकार आयोग में बहुत अच्छा कार्यकाल रहा विशेष अतिथि श्रीमती सुरेशा चौबे जी एक सरल स्वभाव की रही वो एक प्रशासनिक अधिकारी होकर भी सोसल वर्क हमेशा करते रहीं है अभी लॉकडॉन में राजनंदगांव में कारोंना से बचाव के लिए नुकड़ सभा ओर रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया इस प्रकार श्रीमती मोनिका पांडेय जी भी बहुत सहज स्वभाव की रही है वो अपने काम के प्रति बहुत गंभीर रही है उनका महिलाओं को हमेशा हेल्प करने का प्रयास रहा है ऐसे समाज के प्रबुध हस्तियों को समानित कर जे के फाउंडेशन गर्व महसूस करता है संचालन श्रीमती माया बेनर्जी ने किया मुख्य अतिथि प्रभा दुबे जी कहा नारी तू चमन की रानी है झुक गई तो सीता है अड़ गए तो काली है नारी का सम्मान एक दिन नही हर रोज सुबह और शाम माँ का नाम ले कर किया जाता है इसलिए नारी का रोज सम्मान होता इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सबको बहुत बहुत बधाई देती हूँ इस तरह समाज मे काम रहते रहे सम्मान लेते रहे इस प्रकार श्रीमती सुरेशा चौबे जी ने भी महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इतने सुंदर आज इन बहनों ने पहना है अगर आज हम ये पहन लें तो हेड लाइन में लिखा जाएगा सभी सुंदर महिलाओं को इस वोमेन्स डे की बधाई देती हूँ और आप लोग इस तरह सुंदर बने रहे हमेशा सेल्फी लेते रहे और समाज मेअच्छे काम करते हुए अपना नाम रोशन करे लास्ट में अथिति मोनिका पांडे ने कहा नारी को अब अबला कहने की जरूरत नही है वो हर झेत्र में अपना मुकाम हाशिल की है इस तरह वो अपने परिवार बच्चों की अच्छी परवरिश दे उनका भविष्य उज्जवल करे और अगर कोक किसी महिला की बुराई करे तो उनको रोके खुद बुराई न करने लगे एक दुसरे का सम्मान करे आप सबको इस महिला दिवस की बधाई देती हूँ कार्यकम में के सबिता ,एक प्रयास संस्थान , पी ललिता ओर ममता रॉव के द्वारा संस्कृति प्रोग्राम दे कर सभी बहनो का मन मोह लिया जे के फाउंडेशन द्वारा अभी अथितियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी बहनों को अथितियों ने सम्मानित किया सम्मान पाने वाली महिलाओं में मॉडलिंग के क्षेत्र से मिसेस प्रियका मीना दिवा इंडिया इन्टरनेशनल विंनर मिसेस मीना शाक्या जे जे फैशन वॉग इंडिया विनर, ,मिस आकृति चंद्राकर जे के फैशन वॉग इंडिया विंनर, मिसेस ललिता चोपड़ा मिसेस आईवा फ़ास्ट रनर -अप
मिसेस नीतू मंडल सेन्ट्रल इंडिया फ़ास्ट रनरअप,मिसेस के सबिता जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ फ़ास्ट रनरअप, मिसेस प्रतिमा सिंग जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सेकण्ड रनर -अप, मिसेस कल्पना जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सेकंड रनर -अप ,मिस आकांशा सिंग जे के प्राइड ऑफ दुर्ग भिलाई फ़ास्ट रनर -अप ,मिस प्रेणा वर्मा जे के प्राइड ऑफ दुर्ग भिलाई सेकण्ड रनर -अप, मिस कंचन सोनी थर्ड रनर- अप, दुर्ग भिलाई ,
मिसेस कोमल शुक्ला फ़ास्ट रनर अप जे के प्राइड ऑफ दुर्ग भिलाई ,मिसेस नादिता रॉय सेकण्ड रनर- अप जे के प्राइड ऑफ दुर्ग भिलाई,मिस इशिका जे के प्राइड ऑफ किड्स फैशन शो विंनर, मिसेस रेखा रॉव मिसेस सेकण्ड रनर अप क्वीन दुर्ग भिलाई, मिसेस गुना रॉव थर्ड रनर अप जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ मिसेस ईशा मुदलियार जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट कैट वाक टेग मिसेस रागनी साहू ब्यूटीफुल स्माइल का टेग, इस प्रकार सोशल वर्क ओर सामाजिक गतिविधियों में ड्रॉ दीपा मेघानी कॉस्मेटिक स्पेशलिस्ट, श्रीमती चेटी पॉल ‘एक प्रयास’ अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना वर्मा पूर्व लाइंस क्लब प्रसिडेंड ब्यूटी स्पर्ट, श्रीमती अनिता जैसवाल समाज सेवी, श्रीमती पूनम परदर्शी भिलाई महिला समाज मरोदा सेक्रेट्री,अंजु साहू उड़ान एक मंजिल की अध्यक्ष, रोजलिना ब्यूटी &सैलून एकेडमी, मिसेस कल्पना स्वामी अस्सिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स
मिसेस माया बेनर्जी एंकर & संगीत टीचर, मिसेस कोमल धानेश्वर प्रेस रिपोर्टर पत्रिका, मिसेस अंजू पटेल समाज सेवी,
मिस निशा बोरकर डिरेक्टर डांस वल्ली स्लिम , मिसेस पूजा मिश्रा के पी एस टीचर,श्रीमती मधु गुप्ता जे के फाउंडेशन उपाध्यक्ष,
मिसेस विजयलक्ष्मी तिरुमला तेलगू महिला समाज बोर्ड मेम्बर,
मिसेस विजया निर्मला कमेटी सेक्टर7, मिसेस छाया रॉव जया महिला कॉर्पोरेटर डिटेक्टर, श्रीमती रंजू रेड्डी डी ए वी टीचर, श्रीमती रमा गोरती तिरुमाल तेलगू महिला समाज बोर्ड मेम्बर श्रीमती ममता अवस्थी भिलाई महिला समाज सेक्टर 4 सेक्रिटी, ,श्रीमती एस एन के वी वरलक्ष्मी तिरुमला तेलगू महिला समाज बोर्ड मेम्बर, जी पदमा तिरुमला तेलुगु महिला समाज बोर्ड मेम्बर,श्रीमती दीप ब्यूटीशन,
श्रीमती शारदा राव जया महिला कॉरपोरेटर सोसायटी डायरेक्टर,
श्रीमती पी रमा तिरुमाल तेलगू महिला समाज कमेटी मेम्बर,
अंजू बैस यू शाइन ब्यूटी सैलून& स्पा, श्रीमती स्नेहलता साहू
एरिया आफिसर
लायंस सचिव
प्रिंसिपल, नेहा भांडेकर फिटनेस सेन्टर, श्रीमती ममता रॉव टीचर,
मिसेस शोभना देशमुख जूही ब्यूटी सैलून &स्पा, श्रीमती कोमल सेलवाली ब्यूटीशन लेडिस
ग्लॉमोर ब्यूटी &स्पा, मिस करुणा नैशनल बास्केटबॉल प्लेर
[ ●सामाज़िक समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●