कोरोना ब्रेकिंग, दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने ‘कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स’. की बैठक में कहा-‘मास्क नहीं लगाया तो कड़ी कार्यवाही. शादी एवं धार्मिक आयोजन में अनुमति जरूरी. 200 से ज्यादा नहीं आने चाहिये मेहमान’.
छत्तीसगढ़ । जिला-दुर्ग ।
दुर्ग जिले में ‘कोरोना’ के बढ़ते कहर को देखते हुए, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने ‘कोविड कन्ट्रोल टास्क फोर्स’ की बैठक में कहा-‘लोगों को सचेत करें, ‘मास्क’ औऱ ‘सेनेटाइजर’ के सम्बंध में’. कलेक्टर ने कहा-‘शासकीय परिसरों में,सार्वजनिक स्थलों में,मार्केट में,रेस्टोरेंट में यह सुनिश्चित करें कि लोग ‘मास्क’ का उपयोग करें’. ‘मास्क’ का उपयोग नहीं करने वालों पर फाइन लगाएं. इसकी रोज़ मॉनिटरिंग की जाये.
बैठक में एसपी प्रशांत ठाकुर,एडिशनल एसपी रोहित झा,श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, भिलाई नगरनिगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक,अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सीएमएचओ डॉ. गम्भीर सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’.●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆