दुर्ग जिले में सरकार कभी भी लगा सकती है लॉकडाउन
4 years ago
1358
0
दुर्ग जिले में कोरोना हर घर व हर व्यक्ति तक पहुंच चुका है। दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या 46 प्रतिशत पहुंच चुकी है, याने दुर्ग भिलाई का हर दूसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुका है। यह बातें छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही। उन्होंने स्वीकार किया कि दुर्ग जिले में स्थिति गंभीर हो चुकी है। कभी भी लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है। टीकाकरण को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में 27 मार्च तक एक लाख 14 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है। राज्य में अब प्रतिदिन दो लाख लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला जिस तरह से हॉट स्पॉट बन चुका है वह काफी चिंताजनक है।