बीएसपी एम्प्लाइज़ को-ओपरेटिव्ह एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई, जिला-दुर्ग. •आगामी आदेश तक चुनाव स्थगित.
■बीएसपी एम्प्लाइज़ को-ओपरेटिव्ह एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई, छत्तीसगढ़
■25 अप्रैल-2021 को चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी थी.
■वर्तमान प्रबंध-कार्यकारिणी का कार्यकाल 4 मई-2021 को समाप्त हो रहा है.
■बीएसपी के औ धोगिक संबंध [IR] विभाग की ओर से राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर, निर्वाचन तारीख़ को आगे बढ़ाने की मांग की है.
■’कोरोना’ के संक्रमण को देखते हुए ये क़दम उठाया गया.
भिलाई नगर : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों से जुड़ी सहकारी संस्था ‘बीएसपी एम्प्लाइज़ को-ओपरेटिव्ह एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड’ के चुनाव प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद, बीएसपी के औ धोगिक संबंध [IR] विभाग की ओर से ‘राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग,रायपुर’ को पत्र में तिथि बदलने का उल्लेख करने की वज़ह से ‘बीएसपी एम्प्लाइज़ को-ओपरेटिव्ह एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड’ ने आगामी आदेश तक चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया है.
1963 को स्थापित ‘बीएसपी एम्प्लाइज़ को-ओपरेटिव्ह एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई’ में लगभग 5500 बीएसपी कर्मचारी सदस्य हैं. कर्मियों की बचत यहां अंशदान के रूप में होती है और कम ब्याज़ दरों में लोन देने का काम करती है. सोसाइटी का यह चुनाव बेहद प्रतिष्ठा पूर्ण होते हैं.
ज्ञात हो कि दुर्ग जिले में 6-14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है, ऐसे में चुनाव करा पाना मुश्किल है.
•••
[ ●सहकारिता समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■ ■■■