दुर्ग जिले के मुक्तिधामों में लगा लाशों का अंबार
4 years ago
391
0
दुर्ग जिले के श्मशान घाट की स्थित बहुत खराब है क्योंकि मुक्तिधामों में शव जलाने की भी जगह नहीं है। प्रतिदिन 50 से 60 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है । यहां तक मॉर्च्यूरी में भी शवों को रखने की जगह नहीं है।इसके अलावा शवों को जलाने या दफनाने के लिए मुक्तिधाम भी कम पड़ रहे हैं। इसके चलते मुक्तिधाम के बाहर लाशों का ढेर लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण दुर्ग जिले में काफी तेज गति से अपने पांव पसार रहा है ।