■बस्तर आसपास- ‘कोरोना’ जागरूकता अभियान. •अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पखांजूर
बस्तर । पखांजूर । अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के छात्रों ने कोरोना महामारी में दीवार लेखन कर लोगो मे जागरूक किया जा रहा है दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी’, साबुन से हाथ धोते रहें, साबुन नहीं तो सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे। कोरोना से बचाव जरूरी है। लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें। भीड़-भाड़ में नहीं जायें। भीड़ से बचें, बहुत इमरजेन्सी हो तभी मास्क लगाकर सुरक्षित घर से निकलें। यह जागरूकता का कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद पखांजुर के द्वारा दीवार लेखन कर बखूबी समझाइश देकर लिखा जा रहा है।पखांजुर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिये दीवार लेखन का कार्य बड़ी तीव्र गति से किया जा रहा है। दीवार लेखन कार्य में उनके द्वारा ‘दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी’ संदेश लोगों तक पहुँच रहा है।एबीवीपी के नगर मंत्री रोशन बड़ाई ने बताया कि कोविड 19 से बचने के लिये दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है,ताकि लोगो मे कोरोना के प्रति जागरूकता लाया जाए तथा साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने को कहा जा रहा है, कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए पिछले दिनों पूरी ग्राम पंचायत मरोड़ा में नारे लिखने का कार्य एबीवीपी कार्यकर्ता किया गया है।कोरोना के प्रति सजग रहने और जन-जाग्रति के लिये एबीवीपी के कार्यकर्ताओं घरों की दीवारों पर सावधानियाँ बरतने संबंधी स्लोगन लेखन कार्य कर रही हैं। साथ ही हर घर में मास्क लगाने और हाथ धोने के साथ ही अन्य लोंगो से दूरी बनाये रखने की सलाह भी दी जा रही है। ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इस पखांजुर एबीवीपी के नगर मंत्री रोशन बाराई, देवजीत किर्तनिया निरंजन सरकार तुसार मंडल उपस्थित थे.
[ प्रसन्नजीत सरकार, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●