दुर्ग जिले में 8 स्ट्रीट वेंडर, जांच में कोरोना पॉजिटिव, घूम घूम कर बेच रहे थे समान
4 years ago
845
0
दुर्ग जिले में गुरुवार को 160 स्ट्रीट वेंडर्स का कोरोना टेस्ट किया गया. जहां 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. अधिकारियों ने सभी 8 संक्रमित वेंडर्स को दवाई देकर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं. आज कोरोना जांच टीम ने पोटिया, यूपीएससी, महिला समृद्धि बाजार, इंदिरा मार्केट बोरसी और अन्य जगहों में जाकर सैंपल लिया. आने वाले दिनों में दूसरे जगहों पर भी स्ट्रीट वेंडर का कोरोना सैंपल लिया जाएगा.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 से भी पदों पर निकली है भर्ती
Next Post रचना आसपास- कमल यशवंत सिन्हा.