प्रसिद्ध व्यंगकार विनोद साव की सुपुत्री शैली साहू का आरोग्य हॉस्पिटल, रायपुर में ‘कोरोना’ से निधन.
4 years ago
540
0
छत्तीसगढ़-दुर्ग :
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ पत्रिका के स्तम्भकार एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार विनोद साव की बेटी श्रीमती शैली का 35 वर्ष की उम्र में ‘कोरोना संक्रमण’ से ‘आरोग्य हॉस्पिटल, रायपुर’ में निधन हो गया.
पत्रकार सिद्धार्थ साव की बहन एवं शिशिर साव की जीवनसंगिनी थी,शैली साहू.
इस ह्रदयविदारक घड़ी में भाव विहल ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ परिवार की तरफ़ से नमन,श्रद्धा सुमन अर्पित है●