कोरोना जांच सेंटर में बड़ी लापरवाही. •भिलाई के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में सतीश कुमार शर्मा ‘कोरोना नेगेटिव’ को ‘कोरोना पाज़ीटिव’ बताया गया. •जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ [J ] के दुर्ग जिला ग्रामीण के अध्य्क्ष सतीश पारख ने प्रमाण सहित मामले का खुलासा किया
छत्तीसगढ़-भिलाई :
भिलाई-रिसाली निवासी 64 वर्षीय सतीश कुमार शर्मा जो की पहले से अस्वस्थ हैं हीमोग्लोबिन भी कम है तथा उनका डायलिसिस होता है उनकी किडनी में प्रॉब्लम है जिस हेतु सेक्टर 09 अस्पताल डॉक्टर द्वारा कॅरोना रिपोर्ट मांगी गई जिसका कॅरोना सेम्पल अस्पताल ने भेजा जिसकी 26 अप्रैल को रिपोर्ट निगेटिव आई । पुनः जांच उपरांत 3 मई को प्राइवेट टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई यह दोनों जांच लाइफवर्थ रायपुर की रिपोर्ट है किन्तु सतीश कुमार शर्मा की जगह सतीश कुमार सिंह नाम से उन्ही के मोबाइल नम्बर व पते पर आज 2 मई को एम्स रायपुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई अब यहां विषय यह है कि रिपोर्ट किसे सहीं ओर किसे गलत माना जाय ।सतीश कुमार शर्मा की दोनों रिपोर्ट निगेटिव उस हिसाब से डायलिसिस होना चाहिए डॉक्टर को इलाज सुनिश्चित करना चाहिए किन्तु गलत नाम सतीश कुमार सिंह की उसी पते और उसी मोबाइल नम्बर पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने से डॉक्टरों के नाटक से मरीज के सामने असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है ।
कुछ दिनों पूर्व भी 2 माह की मासूम बच्ची रूही के साथ भी ऐसा ही हुवा पहले पॉजिटिव आने व इलाज नही मिलने से उसकी मौत हो गई अब यह दुर्ग जिले का ही दूसरा मामला रिसाली निवासी सतीश कुमार शर्मा का सामने आया है ।इस नाम से मानें तो नेगेटिव है किंतु नम्बर पता यही ओर नाम गलत तो रिपोर्ट पॉजिटिव कहीं यह लापरवाही गम्भीर मरीजों की जान न ले ले या यह भी मुमकिन है कि ये बीमारी के इस दौर में जब आम जनता महामारी को लेकर परेशान है तो रिपोर्ट में लापरवाही जी का जंजाल साबित हो रही है । कोई व्यक्ति जो अन्य बीमारी से ग्रसित हो और गलती से महामारी से ग्रसित बताकर उस्की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है न जाने अब तक ऐसा करने से कितनी जिंदगियां प्रभावित हो चुकी है ऐसे में एक आम आदमी करे तो क्या करे।यह यह मामला सेक्टर 09 अस्पताल का है जहां पीड़ित के पुत्र सौरभ शर्मा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष सतीश पारख को तीनों रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध करवाकर मरीजों की जिंदगियों के साथ हो रहे खिलवाड़ का खुलासा किया है।
सतीश पारख ने इसकी जानकारी कलेक्टर दुर्ग व पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी को प्रेषित कर इस तरह की हो रही लापरवाहियों पर स्वास्थ्य विभाग को खुली आँखों से कॉम करने व लोगों की जिंदगियों से यूँ हो रहे खिलवाड़ पर लगाम लगाने की मांग की है।
[ सतीश पारख ने जैसा ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ को बताया. ]