बस्तर आसपास : •पैदा होते ही बच्चा बना अपाहिज ?
बस्तर-पखांजुर :
कांकेर जिले का पखांजूर सिविल अस्पताल लगातार सुर्खियों में चल रहा है एक ओर जहां एक महिला के परिजनों ने स्वाथ्य विभाग को मौत का जिम्मेदार ठहराया वही खबरें प्रकाशित होते साथ फोन पर मीडिया से संपर्क कर पखांजूर से 45 कि.मी दूर अपना नाम समरेंद्र विश्वास जो आशुतोषनगर कोरेनार से है पहचान बताया गया, वही उनके द्वारा बताया गया कि 7 अप्रैल 2021 को उनकी पत्नि ने बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद लगातार बच्चा रो रहा था और पूरी रात कोई हालत पूछने नही आया जब अगली शुभह तक बच्चे का रोना बंद नही हुआ तो पिता द्वारा डॉक्टर को बुलाया गया जिसके बाद डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चे का हाथ टूटा है, गरीब माता पिता बच्चे को लेकर उसी टूटे हाथ के साथ घर पहुँचे, जबकि अस्पताल में महिला की मौत की खबर प्रकाशित होते देख कर हिम्मत जुटाकर मीडिया से बात करते हुए अपनी चिड और स्वाथ्य विभाग की लापरवाही से बच्चे के टूटे हाथ का दर्द एक पिता ने सबको बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बच्चे को पैदा होते साथ इन गैरजिम्मदार लोगो ने अपाहिज बना दिया और बताया गया कि मुझे लगता है कि बच्चे का डिलीवरी सफाईकर्मी या आया से करवाया गया होगा कोई डॉक्टर मौजूद भी नही था? बच्चे की टूटे हुए हाथ अब तक नही जुड़ पाए है ऐसे में कोरोना का तकलीफ़ और बच्चे के टूटे हाथ को लेकर पिता कहा जाए बढ़ा सवाल बना हुआ है, अब बच्चे के पिता ने शासन प्रशासन से गुहार लगा रही है कि बच्चे को पैदा होते ही जिन लोगो ने अपाहिज कर दिया ऐसे लापरवाह लोगो पर कार्यवाही करें और बच्चे के लिये उचित व्यवस्था की जाए,
[ ●प्रसन्नजीत सरकार, ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]