■जगतगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भिलाई-छत्तीसगढ़ की शिक्षिका रजनी सिंह को पीएचडी की उपाधि.
छत्तीसगढ़-भिलाई :
—————————-
भिलाई l जगतगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन आमदी नगर हुडको भिलाई की सहायक प्राध्यापिका रजनी सिंह को उत्तर प्रदेश के डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा गृह विज्ञान विषय में पी-एच० डी० क़ी उपाधि प्रदान की गयी है l
सुश्री रंजनी ने ए स्टडी ऑन वोमेन इमपोवरमेंट एण्ड कैरीयर मैचुरिटी ऑफ हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर्स शीर्षक से अपना शोध प्रो० चित्रा चंद्रा सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष ग़ृह विज्ञान विभाग डॉ० भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया है l उन्होंने अपने शोध कार्य में स्त्री सशक्तिकरण और कैरियर को लेकर विविध बिंदुओं पर शोधपरक विश्लेषण प्रस्तुत किया है। इस दौरान उनके अनेक शोध-पत्र स्तरीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं तथा अनेक शोध सेमिनार में भी शोध पत्र प्रस्तुत किये। डॉ रंजनी सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता एवं गुरुजनों को दिया है l इनकी इस उपलब्धि पर श्री गंगाजलि शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई पी मिश्रा ने आशीर्वाद और महाविद्यालय के सीईओ श्री दीपक शर्मा, प्राचार्या डा व्ही सुजाता तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षकों आदि ने बधाई दी है।
[ प्रेस नोट समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●