उपसरपंच बुलाकी साहू और साहू समाज ने कोरोना वायरस संक्रमण और टीकाकरण के संबंध में ग्रामवासियों को किया जागरूक
4 years ago
257
0
ग्राम पोंड में साहू समाज के द्वारा कोरोना के संबंध में जनजागरण एवं कोविड – 19 टीकाकरण के संबंध में रैली निकालकर समस्त ग्रामवासी को मास्क एवं वैक्सीन लगाने के संबंध में रैली निकाल कर जानकारी दी, जिसमे साहू समाज के पदाधिकारीगण भावसिंग साहू, ओमप्रकाश, चंद्रहास, गिरीश, ओंकार, शंकर साहू, बिसित साहू, यादराम, पतिराम, फनेद्र, यशवंत एवं उपसरपंच बुलाकी लाला साहू भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।