क्राइम आसपास : बडे भाई ने की छोटे भाई की हत्या, गिरफ्तार
■आपसी विवाद पर बड़े भाई लोकेश यादव ने छोटे भाई रवि यादव के सिर में घन [हथौड़ा] से मारकर की हत्या.
■आरोपी लोकेश यादव के गांव छोड़कर भागने के इरादे को कुम्हारी पुलिस के थाना निरीक्षक एस एन सिंह और छावनी पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर की टीम ने कड़ी मेहनत कर गिरफ्तार किया.
छत्तीसगढ़-कुम्हारी-भिलाई
—————————————
थाना कुम्हारी के अपराध कमांक 118/2021 धारा 302, 323 भादवि के मामले में दिनांक 01/06/2021 के 21.00 बजे थाना कुम्हारी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ढाबा, थाना कुम्हारी के लाकेश यादव पिता केशव यादव उम्र 30 वर्ष ने अपने छोटे भाई रवि यादव के सिर मे मारकर हत्या कर दिया है।
प्रायः देखा गया है कि अपराध में जर, जोरू जमीन का मामला होता है. यहाँ जमीन को लेकर अपराध को अंजाम दिया गया था. दरअसल जमीन की बिक्री के बाद मां केवरी बाई के खाते में जमा राशि के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद हुआ। इसके अलावा वह छोटे भाई से रंजिश भी रखता था। यही कारण हत्या की वजह बनी। लाकेश ने हत्या की इरादे से लोहे के घन से अपने छोटे भाई रवि पर सांघातिक वार कर दिया।
जैसे ही वारदात की सूचना मिली तत्काल थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक एस.एन. सिंह अपने स्टाफ सहित घटनास्थल पहुंचे। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दे दी गई। इस सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चन्द्राकर घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के मार्ग दर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वास चंद्राकर के निर्देशन त्वरित कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया। थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक एस. एन. सिंह के नेतृत्व में रात को ही गठित टीम आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना हो गई।
पुलिस टीम ने सफलता की गाथा लिखते हुए प्रकरण के आरोपी लाकेश यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार करने में सफल हो गई। थाना प्रभारी कुम्हारी के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर कत्ल की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना पुलिस महकमे की कुशल कार्यवाही का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह, उनि सुधांशु बघेल, उनि यशंवत जंघेल, सउनि अजय सिंह, सउनि मानसिंह सोनवानी, सउनि गणेश राम साहू, आर. राजकुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, बंटी सिंह, राकेश यादव, दिलीप हरदे, शत्रुघन महतो अनुपम शुक्ला, शैलेन्द्र कुशवाहा का योगदान रहा।
[ ●सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]