जिले में पॉजिटिविटी दर घटकर हुई 0.4 प्रतिशत, तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज
आज 13 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। वही 23 संक्रमित मरीजों ने स्वस्थ होकर रिकवरी की है जबकि एक मरीज की आज मौत हुई है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में आज कुल 2699 लोगों का सैंपल एकत्रित कर कोरोना टेस्ट किया गया । जिसमें से केवल 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसके कारण जिले में आज पॉजिटिविटी की दर घटकर 0.48 रह गई है । जबकि 23 मरीजों की रिकवरी के बाद जिले में अब केवल कुल 200 एक्टिव मरीज रह गए हैं । वही इलाज के दौरान आज एक मरीज की मौत हुई है। डॉ ठाकुर ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना महामारी का असर कम हो रहा है । परंतु अनलॉक की प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे प्रतिबंध भी हटाए जा रहे हैं । ऐसे समय में नागरिकों को स्वयं की सुरक्षा करते हुए अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। साथ ही अनिवार्य रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।