■भिलाई इस्पात संयंत्र से महत्वपूर्ण खबर.
4 years ago
510
0
●भिलाई :
_____
सेल प्रबंधन के द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए ‘मेडिक्लेम योजना’ जारी कर दी है. ‘मेडिक्लम योजना’ के अंतर्गत 70 वर्ष से कम आयु को 5055 रुपये, 70 वर्ष से 80 वर्ष के कार्मिकों को 3535 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कार्मिकों को मात्र 100 रुपये के प्रीमियम पर ‘मेडिक्लम योजना’ का लाभ मिल सकता है. यह योजना के प्रीमियम का भुगतान 7 जुलाई 2021 से ऑनलाइन प्रारंभ हो रहा है.
‘सेल मेडिक्लम’ में वर्तमान योजना में आईपीडी क्लेम की सीमा 4 लाख रुपए है. सेल प्रबंधन ने ‘आईपीडी’ क्लेम की सीमा बढ़ाकर 8 लाख रूपये कर दिया है●
●●● ●●●