राज्य स्तरीय सीड बाॅल पौधा रोपण योजना का हुआ शुभारंभ हुआ, अवसर पर पोंड उपसरपंच बुलाकी साहू विशेष रूप से उपस्थित थे और उन्होंने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए.
4 years ago
107
0
वन परिक्षेत्र पाण्डुका अन्तर्गत राज्य स्तरीय सीड बाॅल पौधा रोपण योजना का शुभारंभ आज दिनांक 11.07.2021 को ग्राम पोंड के वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक 63 में परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी चौरे वन सभापति, विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास सभापति श्रीमती बूंदा साहू, अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति राज कुमार निर्मलकर, श्री बृजमोहन साहू BMC अध्यक्ष , सरपंच दयावती दीवान ग्राम पंचायत पोंड,श्री घनश्याम ध्रुव सरपंच ग्राम कुकदा, श्री बुलाकी साहू उपसरपंच ,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पोंड रिखित राम ध्रुव ,बिट गार्ड निराला ,अजय कंवर एवम ग्रामवासी उपस्थित थे|