■भारतीय जनता पार्टी[चिकित्सा प्रकोष्ठ] जिला-भिलाई का विस्तार. डॉ. अनुज खरे संयोजक और डॉ. प्रदीप चौधरी को सह-संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व.
●डॉ.अनुज खरे
●डॉ. प्रदीप चौधरी
जिला : भिलाई :
______
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला भिलाई का विस्तार किया गया है। जिसमें जिला संयोजक और सहसंयोजक के साथ-साथ चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया गया है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडे,प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ विमल चोपड़ा ,प्रदेश सह संयोजक डॉ रतन तिवारी और जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू की सहमति से यह गठन किया गया।
कार्यकारिणी में डॉ अनुज खरे को संयोजक और डॉक्टर प्रदीप चौधरी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है। विगत कई वर्षों से डॉक्टर अनुज खरे और डॉक्टर प्रदीप चौधरी भाजपा से जुड़े हुए हैं पिछले कार्यकाल में डॉ अनुज खरे पार्टी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक के पद पर कार्यरत थे। डॉ प्रदीप चौधरी और डॉ अनुज खरे को पार्टी में उनके द्वारा किये गए कार्यो और निष्ठा को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है एवं साथ ही साथ जिला कार्यकारिणी की भी घोषणा भी की गई है। जिसमें डॉ सत्येन ज्ञानी पश्चिम मंडल, डॉक्टर नवीन कौशिक रिसाली मंडल,पोषण देवांगन जामुन मंडल ,डॉ अमित पांडे पूरब मंडल,डॉक्टर नीरज शर्मा सुपेला मंडल ,डॉ यादवेंद्र घाटे कैम्प मंडल , रेशम देवांगन खुर्सीपार मंडल,डॉक्टर आर पी गुप्ता वैशाली नगर मंडल और अशोक देशलहरा चरोदा भिलाई 3 मंडल का दायित्व संभालेंगे। इनकी घोषणाओं से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। जिम्मेदारी मिलने पर चिकित्सकों ने कहा है कि प्रकोष्ठ सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता तक पहुचने का प्रयास करेगा तथा चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी वर्ग को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेगा।
[ ●प्रेस नोट समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●