• Crime
  • रायपुर, कोयला चोरी केस में हुआ बड़ा खुलासा, लाखो रुपए की चपत लगाकर खड़ी की करोड़ों रुपए की सम्पत्ति

रायपुर, कोयला चोरी केस में हुआ बड़ा खुलासा, लाखो रुपए की चपत लगाकर खड़ी की करोड़ों रुपए की सम्पत्ति

4 years ago
525

विशाखापटनम पोर्ट और कोरबा, कुसमुंडा से ट्रकों में उरला फैक्ट्रियों को जाने वाले हाई ग्रेड कोयले को चुरा कर उसे घटिया कोयले और बजरी से बदलने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रीतम सिंह रंधावा ने बीरगांव, रायपुर एवं कटघोरा, कोरबा में कई संपत्तियां बना डाली है ।

पुलिस से मिली जानकारी में प्रीतम सिंह रंधावा ने हीरापुर में बालाजी ग्रीन सिटी में लगभग 40 लाख रुपए का एक डूपलेक्स मकान खरीदा है, और हीरापुर चौक में भी एक मकान खरीद है, करीब आठ साल पहले कटघोरा से रायपुर आऩे के बाद प्रीतम सिंह ने कोयला ढोने वाली 8 ट्रकें, 1 स्कारपीयो, 1 ब्रीजा और एक स्वीफ्ट कार खरीदी है ।

अभी जांच चल रही है की प्रीतम के पार्टनर सरफराज जिस यार्द में कोयले की अदला बदली कर रहा था, दरसअल में उसका मालिक कौन था ।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़