छत्तीसगढ़, अवैध संबंध के शक में पति ने उतार दिया मौत के घाट
4 years ago
359
0
बिलासपुर में अवैध संबध के चलते हत्या का मामला प्रकाश में आया है, पति ने युवक से पत्नी के अवैध संबध के शक में युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही तफ्तीश में जुट गए और घटना के 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा।
दरअसल दिवाली की शाम जुआ खेलने के दौरान दोनों युवकों के बीच विवाद बढ़ गया और आरोपी ने युवक की हत्या कर दी। यह पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौराभाठा गांव का निवासी अरविंद घृतलहरे उर्फ सोनू दीपावली की शाम लगभग 10 बजे गांव के ही घनश्याम अंचल (24) के साथ जुआ खेल रहा था। अरविंद ने पहले से उधार दिए पैसे को घनश्याम को लौटाने को कहा पर घनश्याम ने टालमटोल करना शुरू कर दिया इसी दौरान अरविंद ने चाकू से उस पर वार कर दिया और भाग निकला। चाकू लगने से घनश्याम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।