प्रेम विवाह के एक महीने बाद दुर्ग के पद्मनाभपुर की नर्स ने आठवीं मंजिल से कूदकर दी अपनी जान, पति ने कहा कोई ब्लैकमेल कर रहा था
4 years ago
551
0
दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित आनंद विहार कॉलोनी के एक फ्लैट के आठवीं मंजिल से नर्स प्रीति देवांगन ने कूदकर आत्महत्या कर ली । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसने पति महेंद्र देवांगन को पहले उसके बेडरूम में बंद किया और बिल्डिंग से छलांग लगाई । पति ने बताया कि खाना खाने के बाद वह बेडरूम का बिस्तर ठीक कर रहा था उसी समय उसने बेडरूम बाहर से बंद कर दिया और पत्नी ने ऐसा कर दिया ।
नर्स के पति महेंद्र देवांगन ने पुलिस को ये बताया कि उसके मोबाइल पर बार बार कोई कॉल कर रहा था । कोई था जो उसे बार बार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था जिसके चलते प्रीति काफी परेशान थी । पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और पूरी कहानी के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ।