• Crime
  • रायपुर के पॉश इलाके शंकर नगर में घर में घुसकर मारा चाकू

रायपुर के पॉश इलाके शंकर नगर में घर में घुसकर मारा चाकू

4 years ago
400

प्रदेश की राजधानी रायपुर के पाश इलाके शंकर नगर में शनिवार की रात नुकीली चीज से सुरक्षा गार्ड पर प्रहार किया गया । घर में घुसकर हमला किया गया झुमा जटकी के बीच नुकीली चीज से गार्ड को काफी चोट आई जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 लोग घर में घुसे, और घटना को अंजाम दिया, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यह मामला शंकर नगर, बाल उद्यान के पास का है । घायल गार्ड को पुलिस कि मदद से पंडरी अस्पताल में भर्ती किया गया है । गार्ड का नाम गजानन है।

गार्ड ने बताया कि जब वह अकेला था तो पीछे से आकर 4 लोग जोर जबरदस्ती करते हुए सोने चांदी कहा है कहने लगे। कुछ देर बाद तीन लोग भाग गए और एक ने घर में पड़ी नुकीली चीज से हमला कर दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़