कुम्हारी आसपास- अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का दबोचा
●गांजा खेप बरामद
●2 किवेंटल 44 किलो 776 ग्राम गांजा बरामद
●रिपोर्ट-
●सुरेश वाहने
दुर्ग पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के विरूद्र विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पूरे जिले की पुलिस सक्रिय होकर कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर भापुसे को नशीले पदार्थ के संबंध में विशेष सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने ताबड़तोड़ कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री
विश्वास चन्द्राकर के निर्देशन में कुम्हारी थाना प्रभारी श्री आशीष यादव को सक्रिय किया गया। थाने की पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की जांच में जुट गए।
इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की बोलेरो पिकप सीजी 09 बी 4946 में उड़ीसा से धमधा की ओर गांजे की खेप जा रही है। मुस्तैद कुम्हारी पुलिस ने इस वाहन को कुम्हारी टोल प्लाजा रायपुर-भिलाई मार्ग पर रोक लिया.
बारीकी से चेक करने पर पता चला कि बोलेरो पिकप के बोनट के अंदर, वाहन के डाले में सब्जी कैरेट के नीचे एवं डाले के नीचे बाक्स के अंदर गांजा छिपाया गया था. इससे पता चलता है कि आजकल अपराधी अपराध को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके और तकनीक का सहारा ले रहे हैं. इस वाहन को विशेष रूप से गांजा तस्करी के लिए मॉडीफाई किया गया था.
इसमें छिपाकर रखे गये 02 क्विंटल 44 किलो 776 ग्राम गांजा को विशेष पैकेट एक सफेद रंग के बोरे में छिपाकर रखा गया था, ताकि गांजा सुरक्षित रहे और किसी को शक भी न हो।
आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन पिकप में अवैध गांजा उड़ीसा राज्य से कई जिलों के सीमाओं पर चकमा देते हुए धमधा ले जा रहे थे. मगर कुम्हारी पुलिस की सजगता से वे धर लिए गए.
तेजतर्रार पुलिस ने आरोपी चालक मनोज साहू पिता कांता साहू, उम्र 42 साल, साकिन राजपुर धमधा, थाना धमधा, जिला दुर्ग एवं सहयोगी झरनेश यदु पिता जय प्रकाश यदु, उम्र 23 साल, साकिन नयापारा बेमेतरा, थाना साजा से कड़ी पूछताछ की.
आखिर आरोपियों ने सच उगल दिया. उन्होंने बताया कि गांजे को उड़ीसा राज्य से अवैध गांजा को लेकर साल डेढ साल से छोटे पैमाने में परिवहन करते थे. वे थान खम्हरिया, गंडई चारभाटा (कवर्धा), तुमरीपार, बेमेतरा, अपने गृह ग्राम राजपुर, धमधा के आस-पास गांव में एवं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के परसावाड़ा में भी गांजा की बिक्री किया करते थे.
उनके द्वारा छोटे पैमाने में बिक्री करने के कारण पुलिस की गिरफ्त से बचते रहे. आरोपी मनोज साहू गांजा बिक्री का आदतन व्यवसाय करता था. उसे थाना धमधा द्वारा पूर्व में भी अपराध के लिए गिरफ्तार किया जा चुका था। आरोपी मनोज साहू द्वारा वर्तमान में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गांजा लाकर अन्य जिलों में थोक में सप्लाई कर रहा था. साथ ही वह अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई कर रहा था। वह पिछले एक वर्षों से इस धंधे में लिप्त था।
कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी मनोज साहू एवं झरनेश यदु से 02 क्विंटल 44 किलो 776 ग्राम गांजा कीमती 10 लाख एवं बोलेरो पिकप सीजी 09 बी 4946 कीमती 03 लाख एवं 02 मोबाइल कीमत 6000 रूपये तथा बिक्री रकम 8500 रूपये नगद बरामद किया गया है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव, उपनिरीक्षक यशवंत जंघेल. आरक्षक राजकुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, लव पांडेय, राकेश यादव, झुमरू निषाद, शत्रुघन महतो, अमर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही. कुम्हारी पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में निश्चित ही खौफ की लहर दौड़ेगी.
【 ●सुरेश वाहने, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के ब्यूरो प्रमुख हैं 】