दीपावली मिलन, साकेत साहित्य परिषद, सुरगी, जिला-राजनांदगांव का आयोजन
सुरगी – विगत 21 वर्ष से संचालित संस्था साकेत साहित्य परिषद् सुरगी जिला राजनांदगाँव द्वारा 22 नवंबर रविवार को साकेत साहित्य भवन सुरगी में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साकेत के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू अंकुर एवं युवा रचनाकार फकीर प्रसाद साहू फक्कड़ के संयोजन में आयोजित दीवाली मिलन में डेढ़ दर्जन साहित्यकारों की उपस्थिति रही. ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार बलराम चन्द्राकार भिलाई थे एवं अध्यक्षता हास्य कवि गजराज दास महन्त भिलाई ने की. विशिष्ट अतिथि के रुप में कलमकार भूपेन्द्र कुमार साहू सृजन बचेली (बैलाडीला) की उपस्थिति रही. साकेत के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी रचनाकारों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने संक्षिप्त में साकेत की विकास यात्रा पर प्रकाश डालने के साथ ही भावी योजनाओं पर चर्चा की. गीतकार नंद कुमार साहू साकेत द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. ओम प्रकाश साहू अंकुर के संचालन में कवियों ने दीपावली, कोरोना, खेती किसानी, छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की वंदना, वीर जवानों को नमन, आन लाईन पढ़ाई, श्रमवीरों का बखान सहित विभिन्न विसंगतियों पर प्रहार एवं श्रृंगार रस से परिपूर्ण रचनाओं का पाठ किया. काव्य पाठ करने वालों में बलराम चन्द्राकार, गजराज दास महन्त,फागू दास कोसले, नंद कुमार साहू साकेत, कैलाश साहू कुंवारा, लखन लाल साहू लहर,ओम प्रकाश साहू अंकुर, भूपेन्द्र साहू सृजन,कुलेश्वर दास साहू,
फकीर प्रसाद साहू फक्कड़, पवन यादव पहुना, हिपेन्द्र साहू, रुपल कुमार साहू, डोहर दास साहू, बलराम सिन्हा, डिलेश्वर साहू सम्मिलित है. इस अवसर पर सुधी श्रोता के रुप में कुंज राम साहू, सागर साहू एवं एस कुमार साहू की उपस्थिति रही. काव्य गोष्ठी का संचालन संयोजक कवि ओमप्रकाश साहू अंकुर एवं आभार प्रदर्शन संयोजक कवि फकीर प्रसाद साहू फक्कड़ ने किया.
●रिपोर्ट-
●ओमप्रकाश साहू’अंकुर’