






20 साल पहले अस्पताल ने थमा दिया बेटी, हुआ था बेटा अब होगा DNA टेस्ट.
जशपुर जिले में महिला आयोग की जनसुनवाई के बीच आई एक अनोखी शिकायत. 20 साल पहले हुए बच्चे के अदला बदली की शिकायत की बच्चे के माता पिता ने.
कुछ दिनों पहले जशपुर जिले में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जहां उन्हें यह शिकायत मिली, जिसमें पीड़ित पक्ष ने 20 साल पहले अस्पताल में डिलीवरी के बाद बच्चा बदले जाने और अब उस बच्चे के लक्षणों को देखकर उस पर अपना दावा किया है.
पीड़ित पक्ष का कहना था कि 20 साल पहले हुई डिलीवरी में उनका बेटा पैदा हुआ था, परन्तु अस्पताल में उन्हें मरी हुई बेटी दी गई. पीड़ित पक्ष को बाद में यह पता चला कि एक गांव में कुलदीप नाम का बच्चा पल रहा है. वह अब 20 साल का हो गया है. उनका यह दावा है कि पुत्र का व्यवहार और शक्ल-सूरत माता-पिता के समान है.
मामले को समझने के बाद जांच के आदेश दिए हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले में डीएनए टेस्ट के आदेश दिए हैं.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़