धमतरी: ब्रेकिंग न्यूज़, जोरातराई रेत खदान में पंजाब व राजस्थान के गुर्गे डरा रहे ग्रामीणों को जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने निरीक्षण कर लगाया आरोप
धमतरी। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव व उनके सहयोगी 12 दिसंबर को कुरुद के जोरातराई रेत खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया और आरोप लगाया है कि जोरातराई रेत खदान में बड़ी घटना होने के बाद भी यहां राजस्थान और पंजाब के गुर्गे काम कर रहा है। जब ग्रामीण रेत खदान की ओर जाते हैं, तो उन्हें इन गुर्गों के द्वारा डराया जाता है, ताकि वह यहां होने वाले चैन माउंटेन से रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी जनप्रतिनिधियों व शासन तक न पहुंचाए। उन्होंने बताया है कि जोरातराई रेत खदान में निरीक्षण के लिए 11 दिसंबर को खनिज विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी देकर निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां खदान के पास चैन माउंटेन मशीन से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। उस समय उनके साथ जोरातराई सरपंच के देवर कुलदीप कश्यप भी मौजूद थे। उनके सहयोगी भी वहां पर थे। जोरातराई खदान पर काम कर रहे लोगों ने पीठपास की जानकारी नहीं दी। कुछ लोगों ने बताया कि रेत यहां से उत्खनन कर ले जाते हैं और रायपुर से पीठ पास हाईवा चालकों को दिया जाता है। यह भी जानकारी दिया है कि जब जोरातराई रेत खदान बंद था तो डाभा रेत खदान के पीटपास जारी कर जोरातराई खदान से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इसकी पूरी जानकारी ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य को दी है। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने बताया कि जब वह रेत खदान पर पहुंचे तो वहां चैन माउंटेन मशीन से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जबकि पर्यावरण मंडल का स्पष्ट आदेश है कि रेत खदानों में हाथ लोडिंग कर किया जाना है। प्रदेश के मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि रेत के अवैध उत्खनन पर कलेक्टर शीघ्र कार्रवाई करें नहीं तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी जिला प्रशासन व जिला खनिज विभाग द्वारा जिले में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे जिले को रेत जैसे महत्वपूर्ण खनिज का भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन व खनिज विभाग से रेत खदान पर चल रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
●बसन्त सचदेव
●ब्यूरो प्रमुख,छत्तीसगढ़ आसपास