• Crime
  • पुलिस ने दबोचे चोर गिरोह के 2 सदस्यों को, बनयान एवं हाफ पैंट पहन करते थे चोरी

पुलिस ने दबोचे चोर गिरोह के 2 सदस्यों को, बनयान एवं हाफ पैंट पहन करते थे चोरी

4 years ago
178

छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित अन्य राज्यों के अंतर्राज्यीय पत्थर चोर गिरोह के 02 सदस्यों को रायपुर पुलिस को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी सुने मकानों को अपना निसाना बनाते थे।आरोपियों से चोरी गया लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये के सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी बरामद किया गया है। चोर छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित अन्य राज्यों में जाकर चोरी को अंजाम दिया करते थे। रात्रि में ऐसी काॅलोनियों जो आउटर या खेत में हो, ऐसी जगहों में देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।

घटना को अंजाम देने के दिन काॅलोनियों के पीछे स्थित खेतों में शाम को ही पहुंचकर वहीं खेतों में छिप जाते थे। हाथों में पत्थर लिए हुए चार-पांच की संख्या में घुम-घुम कर घटना को अंजाम देते थे। टीम द्वारा चोरी के घटनास्थलों का निरीक्षण कर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

स्थानीय थाना के अंतर्गत आरोपियों का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है क्योंकि ये अलग-अलग राज्यों में घुुम-घुम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। लगातार 01 सप्ताह तक धार जिले में ऑपरेशन चला कर किया गया आरोपियों को गिरफ्तार।

चोरी करने के दौरान वे हाॅफ पैंट एवं बनियान पहने रहते है एवं अपने कपड़े खेतों में छोड़ देते है भागते समय पुनः कपड़े पहनकर ग्रुप के सभी सदस्य अलग-अलग रास्तों से रवाना होकर अपने गांव चले जाते है। गिरोह के सभी सदस्य मूलतः भील जाति के है एवं एक ही परिवार के एवं आपस में रिश्तेदार होते है।

गिरफ्तार किये गये आरोपी के नाम एवं पता
1 छीत्तू मोहनिया पिता भंगू मोहनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम बगौली थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)।
2 राकेश बामनिया पिता बायसिंह बामनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)।

 

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़