• Crime
  • प्रेमी के लिए अपने घर से भागी युवती की फंदे से लटकी हुई मिली लाश, प्रेमी फरार

प्रेमी के लिए अपने घर से भागी युवती की फंदे से लटकी हुई मिली लाश, प्रेमी फरार

4 years ago
449

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है जिसमे उसकी हत्या करके उसके लाश को फाँसी से लटका दिया गया। मकान के बाहर से ताला लगा हुआ था। लड़की के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। युवती करीब एक माह पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और शादी कर वहां रह रही थी। युवती का पति भी गायब है। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, तिफरा निवासी रेशमा वर्मा (18) करीब एक माह पहले अपने प्रेमी रोहित पटेल (22) के साथ भाग गई थी। बाद में उन्होंने शादी कर ली और मोहरा नाम के गाँव मे रहने लगी। जानकारी के मुताबिक यह मकान रोहित पटेल का है।

करीब 1 बजे रात में रेशमा को तलाश करते हुए उसके परिजन मकान के बाहर पहुंचे। वहां दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। दरवाजा खोला तो देखा रेशमा की लाश लटकी हुई दिखी।

युवती के चेहरे पर खरोंच के भी निशान मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को लटकाया गया होगा। इस दौरान उसके साथ काफी मारपीट भी की गई। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके पति की भी तलाश की जा रही है।

जाँच के दौरान पाया गया कि रेशमा का पति शुक्रवार की शाम तक घर पर ही था। उसके साथ उसके 4-5 दोस्त भी मौजूद थे। रोहित पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। पत्नी से उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसके चलते वह रोहित को छोड़कर चली गई है। करीब दो माह से बच्चों को अपने साथ लेकर मायके में रह रही है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़