प्रेमिका ही थी कातिल, उसने बताया क्यों किया हत्या, दर्दनाक था मंजर
कवर्धा पुलिस ने गुत्थी सुलझाई है। प्रेमिका ही कातिल निकली है। जानकारी के अनुसार थाना कवर्धा अपराध क्रमांक-755/2020 धारा 302 भादवि के मृतक विकास यादव उर्फ विषाल यादव पिता चंदू यादव उम्र-23 साल साकिन दर्रीपारा कवर्धा को उसके परिजनो के द्वारा ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृतक विकास यादव को मृत घोषित कर अस्पताली ेममो के आधार पर थाना कवर्धा में मर्ग क्रमांक-107/20 जाफौ कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
मर्ग जांच में मृतक के परिजन गवाहो के कथन एवं पी.एम. रिपोर्ट से मृतक विकास यादव की गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 302 भादवि की अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान परिजनो के कथन एवं विष्वनीय मुखबीर की सूचना पर संदेही राधिका सारथी उर्फ गीता सारथी पति स्व. रोषन सारथी, उम्र-30 साल साकिन वार्ड नम्बर 24 दर्रीपारा कवर्धा को तलब कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारी।
स्वीकार करते हुये बताई कि विकास उर्फ विषाल यादव से मेरा प्रेम संबंध था, जिसे शादी करने कहने पर समाज की लड़की से शादी करूगा कहकर शादी करने से इंकार करने पर प्रेमिका राधिका सारथी के द्वारा साल से गला घोटकर हत्या करने की बात स्वीकर की एवं किसी को घटना की पता ना चले सोचकर मृतक को अपने घर से मोहल्ला में खुले स्थान में ले जाकर रख दिया था।
मोबाईल का सीम निकालकर नाली में फेकने की बात स्वीकार की, आरोपिया के पेष करने पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब को जप्त किया गया है। आरोपिया के विरूद्व आरोप सबूत पाये जाने पर आरोपिया राधिका उर्फ गीता सारथी साकिन दर्रीपारा कवर्धा को दिनांक-30.12.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसीयल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कवर्धा एवं थाना प्रभारी पण्डरिया एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।