- Home
- international
- खौफनाक- रात को कब्रिस्तान में हुई ‘लाशों की बारिश’, सुबह जमीन हो चुकी थी काली!
खौफनाक- रात को कब्रिस्तान में हुई ‘लाशों की बारिश’, सुबह जमीन हो चुकी थी काली!
दुनिया अभी कोविड से जंग लड़ रही है. इस वायरस ने लोगों को वो समय दिखा दिया, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. अचानक से इस महामारी की वजह से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा. इसके बाद से लोग अब छोटी-छोटी चीजों से भी घबरा जाते है. 9 सितंबर को अचानक इंडोनेशिया के बाली में घूमने गए टूरिस्ट के होश तब उड़ गए जब उन्हें वहां सैंकड़ों की संख्या में मरी चिड़िया की लाशें दिखाई दी. इसके बाद वहां सनसनी मच गई.
बाली के कब्रिस्तान में सैंकड़ों की संख्या में चिड़िया मरकर आसमान से नीचे गिरी दिखाई दी. ये सभी गौरैया थी. एक कब्रिस्तान की जमीन पर मरी पड़ी चिड़ियों को देख सब हैरान रह गए. सब डर गए कि अचानक इतनी सारी लाशें कैसे नीचे गिर गई. इस वीडियो को वहां रहने वाले लोकल ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया. जैसे ही वीडियो बाली के लोकल अथॉरिटी तक पहुंची, उन्होने इसे मौसम में बदलाव के कारण होने वाली एक्टिविटी बताया.
लगी थी लाशों की ढेर,
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 9 सितंबर को अचानक सुबह लोकल लोगों ने यहां के कब्रिस्तान में काली-काली चीज का ढेर देखा. जब वो नजदीक गए तो वहां गौरैया मरी पड़ी थीं. इनकी संख्या सैकड़ों में थी. लोग इसे देख्क्लर डर गए. अथॉरिटी ने बताया कि मौसम की वजह से या फिर हो सकता है एसिड रेन की वजह से ये चिड़ियां मरी थी. लेकिन इसके बाद जब एक्सपर्ट्स ने लाश की जांच की तो पता चला कि इनकी मौत पेस्टीसाइड की वजह से हुई थी.
काली हो गई थी जमीन,
सुबह जब लोकल्स ने उठकर कब्रिस्तान के पास को जमीन देखी तो वहां उन्हें काली चीज का ढेर दिखा. पास जाने पर उनके होश उड़ गए. ये काली चीज असल में मरी हुई गौरैया थीं. आज से पहले लोगों ने कभी लाशों का ऐसा ढेर नहीं देखा था. एनिमल हेल्थ डिपार्टमेंट के स्पोक्सपर्सन मेड संटीयरका ने बताया कि हो सकता है कि ये गौरैया एक्सट्रीम वेदर के कारण मारी गई हों. हालांकि, बाद में कन्फर्म हुआ कि सबकी मौत पेस्टीसाइड की वजह से हुई थी.