- Home
- international
- ●टेनिस की नई मालिका -एमा राडुकानू. ●ब्रिटेन की 18 साल की एमा राडुकानू ने कनाडा की 19 साल की लेलाह फर्नांडिस को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर यूएस ओपन चेम्पियन बनी.






●टेनिस की नई मालिका -एमा राडुकानू. ●ब्रिटेन की 18 साल की एमा राडुकानू ने कनाडा की 19 साल की लेलाह फर्नांडिस को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर यूएस ओपन चेम्पियन बनी.
53 साल में पहली बार ब्रिटिश लड़की ने यूएस ओपन जीता.
44 साल बाद ब्रिटेन की महिला खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम जीती.
22 साल बाद दो टीनएज़र खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम फाइनल में भिड़ीं.
एमा राडुकानू को इनामी राशि के रूप में 18.3 करोड़ रु.मिले.
दुनिया के किसी किशोर खिलाड़ी को मिली अबतक की सबसे बड़ी राशि है.
एमा राडुकानू की विश्व रैंक अब 23 हो गई, पहले 150 थी.
उपविजेता बनी लेलाह फर्नांडिस 9/11 आंतकवादी हमलों की 20वीं बरसी पर कहा- न्युयॉर्क के जज्बे से मजबूती मिली. न्युयॉर्क की ताकत ने उन्हें और मजबूत बना दिया. न्युयॉर्क के लोगों का यहां होना, ख़ुश जीवंत रहने के साथ मेरा साथ देना शानदार रहा. आप सबने मुझे और मजबूत बनाया.
●ग्रैंड स्लैम जीतने वाली एमा राडुकानू पहली खिलाड़ी, जिसने 3 क्वालीफायर और 7 मेन ड्रा मैच खेले,लेकिन किसी मैच में कोई सेट नहीं गंवाया.
●एमा राडुकानू की माँ चीन की हैं, पिता रोमानिया के. कनाडा में जन्मीं एमा ब्रिटेन में रहती हैं.
●अमेरिका में मैच खेलकर कनाडा की लेलाह फर्नांडिस को हराया.
●●● ●●●
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़